Skip to content

What is


Corona Kawach &


Corona Rakshak

By Naren Narole

इस ब्लॉग में जो भी लिखा है यह किसी व्यक्ति विशेष ,जाती धर्म या किसी राजनितिक दल के विरुद्ध नहीं है। यह: मुख्यतः हम भारतीयों को आने वाले प्रश्न है जो सभी देशवासियो को हमेशा सोचने को मजबूर कर देता है । आज कोरोना के वजह से सभी लोग आर्थिक त्रासदी से गुजर रहे है । एक आम आदमी किस तरह से अपनी आर्थिक स्थिति कोरोना बीमा लेके संभाल सकता है उसी के ऊपर यह ब्लॉग आधारित है। यहाँ कोरोना कवच और कोरोना रक्षक बीमा के संदर्भ में लिखा है जो की लोगो को कोरोना बीमा के बारे में जागृति लायेगा। अगर कोई जानकारी छूट गयी होगी या अपूर्ण होगी तो हम उसके लिए क्षमाप्रार्थी है। 

What is Corona Kawach & Corona Rakshak…..

कोरोना  और आर्थिक स्थिति

पूरी दुनिया में कोरोना जैसी जागतिक बीमारी ने अपने पैर पसार लिए है।  कोई भी इस बीमारी से पूरी तरह से अछूता नहीं है।

हर किसी ने अपने आजु बाजु में कोरोना से ग्रसित लोगो को देखा है।

सभी देश  कोरोना की दवाई या वैक्सीन का  इंतजार कर रहे है।

सरकार ने यह महामारी न फैले इसलिए  लॉक डाउन  जैसे प्रयोग कर के देखे पर आम आदमी को जीने के लिए ,अपने परिवार के लिए , कमाने के लिए बहार तो निकलना ही पड़ेगा। ऐसे में  हम कैसे  कोरोना जैसे महामारी का सामना करने के साथ अपनी आर्थिक क्षमता भी बना के रख सखते है ये भी सोचना होगा। 

सभी आवश्यक सावधानियों के बावजूद कोरोना से बचाना ये भाग्य की ही बात बन गयी है । यह महामारी से अपनी आर्थिक स्थिति बनाये रखने के लिए कोरोना इन्शुरन्स  ही एकमात्र विकल्प हम सभी के  पास मौजूद है।

अब प्रश्न यह आता है की  कोरोना से सुरक्षा के लिए कोनसा इन्शुरन्स लेना चाहिए।  वैसे सरकार ने दो तरह के कोविड  कोरोना बीमा या  इन्शुरन्स,  IRDA (Insurance Regulatory and Development Authority )  के मार्फ़त  ,मान्यता दी है। जो की कोरोना  कवच  और कोरोना  रक्षक नाम से जाने जाते  है। 

सभी इन्शुरन्स या बीमा  कंपनी सरकार के शर्त और नियम  के अनुसार  सभी लोगो को  कोरोना  कवच  और कोरोना  रक्षक  पॉलिसी  दे सकते है।

इन्शुरन्स कंपनी सरकार के शर्त और नियम में किसी भी तरह का बदलाव  नहीं  कर सकते है, सिर्फ इन्शुरन्स कंपनी  बीमा प्राप्ति की राशि  अपनी कंपनी के हिसाब से रख सकते है।

कोरोना  कवच  और कोरोना  रक्षक बीमा

कोरोना  कवच  ( Indemnity based -protection against damage or loss, especially in the form of a promise to pay for any that happens  ) क्षति से सुरक्षा  योजना (विशेषतः धन देने की वचनबद्घता के रूप में) प्रदान करता है।

मतलब अगर आपको भगवान् न करे पर करोना हो जाये और आपने  कोरोना कवच  बीमा इन्शुरन्स लिया है तो जितनी राशि  का आपने इन्शुरन्स लिया है उसमे से जितना आपका मेडिकल खर्चा या इतर खर्चा जो की बीमा पॉलिसी कवर में  होता है  उतना भुगतान बीमा  कंपनी कर देगी।

उदाहरण ,अगर आपने  २५००००/- रुपए का कोरोना कवच लिया है और आपका  मेडिकल का खर्चा १५००००/- रुपये  आया है तो वो पूरी तरह से कंपनी उसका भुगतान कर देगी। कंपनी आपकी  बिमा राशि के हिसाब से ज्यादा से ज्यादा  इस उदाहरण में २५००००/- रुपए तक भुगतान कर सकती है।

अगर  २५००००/- रुपए से अतिरिक्त खर्चा आया तो वह आपको स्वयम वहन करना पड़ेगा। 

जब की  करोना रक्षक पालिसी ये एकमुश्‍त राशि योजना ( Lump sum  based – an amount of  money paid all at once rather than in several smaller amounts )  है।

मतलब अगर आपने २५००००/- रुपए  कोरोना रक्षक बीमा लिया है तो ,कोरोना होने पर  बिमा  कंपनी आपको पूरी बीमा राशि याने  २५००००/-  रुपए आपको दे देगी।

कोरोना बीमा कब मिलेगा ?

कोरोना कवच बीमा के लिए आपको कम से कम एक दिन के लिए अस्पताल में भर्ती  होना पड़ेगा, वही  कोरोना रक्षक बीमा के लिए आपको तीन दिन के लिए अस्पताल में भर्ती  होना आवश्यक है। 

दवाइयो  का खर्चा  कब तक मिलेगा ?

कोरोना कवच  बीमा में , १ दिन  के लिए अस्पताल में भर्ती  होने  पर  भी १५ दिन पहले तक से अस्पताल  से छुट्टी मिलने के बाद सें अगले ३०  दिनों तक दवाइयों और टेस्ट या निरिक्षण का कवर मिलेगा।

उदहारण के लिए अगर आप १ जनवरी २०२१  को कोरोना के लिए अस्पताल में भर्ती होते है  तब आप  १६ दिसम्बर २०२० से दवाइयों का और  लैब टेस्ट  या निरिक्षण  की रक्कम बीमा कंपनी से मांग सकते है।

साथ ही आप अगर २  जनवरी २०२१  अस्पताल  से छुट्टी ले लेते है तो आगे के ३० दिनों तक के दवाइयों का और  लैब टेस्ट  या निरिक्षण  की रक्कम बीमा कंपनी से मांग सकते है।जब की कोरोना रक्षक बीमा में ऐसा कुछ भी नहीं मिलाने वाला  है।

कोरोना के साथ और बीमारी के लिए भी कवच में मिलेगा  क्या ?

कोरोना कवच  बीमा में  अस्पताल में भर्ती  होने  पर मरीज  को कोरोना के वजह से कोई और  तख़लीफ़ अगर होती है जिसे  comorbid condition कहते है उसका भी इलाज कोरोना कवच बीमा में होता है।

कोरोना रक्षक में ऐसी कोई सुविधा नहीं दी गयी है।

कोरोना बीमा कितने राशि का मिलता है ?

कोरोना कवच  बीमा   ५०,०००/-  –    ५,००,०००/-  रूपए (पच्चास हजार ,एक लाख ,एक लाख  पच्चास हजार  ऐसे  पच्चास हजार बढ़त के साथ पाँच लाख  )तक ले सकते है। जब की कोरोना रक्षक  बीमा  ५०,०००/-  -२,५०,०००/-  रूपए तक ले सकते है।

कोरोना बीमा कितने समय के लिए मिलेगा ?

कोरोना बीमा ,कवच या रक्षक,यह वार्षिक बीमा ना  हो के सिर्फ ,३.५  महीने ( १०५ दिनों ) , ६. ५  महीने  (१९५  दिनों ) और  ९. ५  महीने  (२८५  दिनों ) के लिए ही मिलता है। इसमें १५ दिनों का प्रतीक्षा समय ( waiting period )  होता है।

बीमा प्रारंभ होने की तिथि से १५ दिनों तक आप बीमा कवर नहीं ले सकते है। १५ दिनों के बाद ही अगर आप को कोरोना होता है तो ही बीमा कंपनी आप को बीमा का लाभ देगी।

मतलब आज पालिसी लिए तो १५  दिनों के बाद ही आप  क्लेम कर सकते है ।

किस को कोरोना बीमा मिल सकता है ?

सभी लोग जिनकी उम्र  १८ – ६५  वर्ष  तक है वो सभी यह बीमा ले सकते है।

कोरोना कवच बीमा में, बीमा राशि का अतिरिक्त लाभ ० .५ %  नकद भी मिलते है ,जो की  एक दिन से ज्यादा से ज्यादा १५ दिनों के लिए अस्पताल में भरती रहने पर मिलता है। 

मान लीजिये आपने ५ लाख की बीमा राशि के लिए बीमा कराया है तो ०.५  %  बीमा राशि मतलब २५०० रुपये प्रति दिन  आपको नगद के हिसाब से मिल सकते है।  याने पूरा कवर ५ लाख और (२५००/- * दिन ) यह नगद राशि अलग से मिलेगी।

कोरोना रक्षक में ऐसा कुछ नहीं है ,आपको एकमुश्त बीमा रक्कम जितना की आपने बीमा लिया है उतनी राशि आपको मिल जाएगी।

नियमित स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी, रेगुलर हेल्थ या मेडिक्लेम पालिसी और कोरोना बीमा पालिसी

रेगुलर हेल्थ या मेडिक्लेम  पालिसी  में अभी कोरोना  कवर  कुछ शर्तो पर  कम से कम १५ दिनों के प्रतीक्षा समाया अवधि के बाद मिल रहा है।

रेगुलर हेल्थ या मेडिक्लेम पालिसी में शर्तो के हिसाब से क्या क्या मिलेगा यह पालिसी के कागजात में पूरा विवरण दिया रहेगा। उन्ही शर्तो के हिसाब से हर कंपनी का कवरेज अलग अलग होगा।

जब की कोरोना कवच बीमा में covid -१९  कोरोना के उपचार पर अस्पताल में भर्ती होने का खर्च, जिसमें comorbid conditions  हालत का इलाज शामिल है, जिसमें बोर्डिंग नर्सिंग खर्च, सलाहकार विशेषज्ञ शुल्क एनेस्थीसिया, रक्त ऑक्सीजन पीपीई किट, दस्ताने, मास्क और ऐसे ही अन्य अन्य खर्च शामिल हैं, अधिकतम रुपये २०००/- सड़क एम्बुलेंस के लिए अस्पताल में भर्ती की सुविधा  दी गयी है।

 जिनके पास  रेगुलर हेल्थ या मेडिक्लेम  पालिसी  नहीं है, उन लोगो ने कोरोना कवच और करना रक्षक बीमा अवश्य करना चाहिए।

जिन लोगो के पास रेगुलर हेल्थ या मेडिक्लेम पालिसी पहले से है उन्होंने कोरोना रक्षक बीमा करा लेना चाहिए जिससे उन्हें कोरोना होने पर आर्थिक तंगी की समस्या का सामना न करना पड़े क्योंकि रेगुलर पालिसी का कवरेज शर्तो पर होता है ।

अगर खर्चा ज्यादा आ जाये तो कोरोना रक्षक बीमा उन्हें आर्थिक परेशानी से बचा सकता है। 

आपको लगता है की आप रोजमर्रा जीवन में  ज्यादा ही लोगो के संपर्क में आ रहे है ,या आप को अपने परिवार का खर्चा चलाने  के लिए भीड़ का हिस्सा बनना पढ़ रहा है तो आपने कोरोना बीमा अवश्य करना चाहिए।

अगर आपकी आर्थिक स्थिति के हिसाब से आपके पास नियमित स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी या रेगुलर हेल्थ या मेडिक्लेम  पालिसी  नहीं है तो,अभी की ये त्रासदी को टालने के लिए  कोरोना  कवच  बीमा रुपये ५ लाख और कोरोना रक्षक बीमा रुपये २.५ लाख का करा लेना चाहिए।

अगर नियमित स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी आपने ली हुयी है तो कोरोना  कवच  बीमा रुपये २.५  लाख और कोरोना रक्षक बीमा रुपये २.५ लाख का करा लेना चाहिए या कम से कम कोरोना रक्षक बीमा रुपये २.५ लाख का करा लेना चाहिए।

स्टार हेल्थ इन्शुरन्स  कंपनी ने उदहारण के तौर पर रुपये ५०,०००/-  का कोरोना कवच बीमा ३.५  महीने के लिए  प्राप्त करने हेतु पूरा विवरण दिया है।

जिसमे पति की उम्र ४६ वर्ष पत्नी की उम्र ४३  वर्ष और संतान की उम्र १० वर्ष और ५ वर्ष दिया है। उन्हें करीब १४३७ /- रुपये बीमा हेतु देने पड़ेंगे ,यह रक्कम GST मिला के आ रहा है। 

वैसे ही अगर किसी की जन्म तिथि १६ सेप्टेंबर १९५५ मानते है, तो वो अकेले ५ लाख का कोरोना कवच  बीमा  और  कोरोना रक्षक बीमा ९.५  महीने के लिए रुपये २७००/-  ,६१२७/- अनुक्रमे  प्राप्त कर सकते है।

परिवार के सदस्य बढ़ने के हिसाब से बीमा का प्रीमियम भी थोड़ा बढ़ जाता है पर कोरोना की दुनिया भर के हालात को देखते हुए कम से कम ६ महीने का कवर लेना ही चाहिए।

यहाँ जो भी बीमा की प्रीमियम  रक्कम निकली गयी है यह सिर्फ उदहारण के तौर पर है जो की जन्म तिथि और बीमा राशि और समय सीमा के हिसाब से बदल भी सकती है।

आपको यह ब्लॉग कैसा लगा ,आपको इससे अगर कुछ भी लाभ होता है तो कृपया हमें बताये।

अगर आपको कोरोना कवच या कोरोना रक्षक बीमा पालिसी की और जानकारी या आपको बीमा कराना हो तो ९८५०६१६५५५ पर फ़ोन  करे या व्हाट्सप संदेश दे।